पुडुचेरी में नगर निकाय चुनाव की मांग को लेकर दिल्ली भाजपा दक्षिण प्रकोष्ठ ने किया प्रदर्शन
Date posted: 30 December 2020

नई दिल्ली: पुडुचेरी में नगर निकायों के चुनाव की मांग को लेकर आज पुडुचेरी भवन के बाहर, दिल्ली भाजपा महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदेश दक्षिण भारतीय प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में दक्षिण भारतीय प्रकोष्ठ प्रभारी प्रसन्नापिल्लई, संयोजक के मुत्थुस्वामी, सह-संयोजक राधाकृष्णन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और इस संदर्भ मे एक ज्ञापन मुख्यमंत्री पुडुचेरी के नाम भी दिया।
प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वहां की वी नारायणस्वामी सरकार को भय है कि अगर वह निकाय चुनाव कराती है तो उनका भ्रष्टाचार उजागर हो जाएगा। पुडुचेरी की भाजपा इकाई भी लगातार वहां मांग कर रही है नगर निकाय के चुनाव के लिए लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार इस संदर्भ में कोई प्रयास नहीं कर रही है। करीब एक दशक से पुडुचेरी में स्थानीय निकाय चुनाव नहीं हुई है, इससे ग्रामीण इलाकों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है। पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नगरपालिका के चुनाव नहीं हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार इस मामले को लगातार टाल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा दक्षिण भारतीय प्रकोष्ठ ने नगर निकाय चुनाव की मांग को दिल्ली में शुरू किया है ताकि इसकी गूंज पुडुचेरी में बैठी कांग्रेस सरकार तक पहुंचे। हमारा यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक वी नारायणस्वामी सरकार निकाय चुनावों के लिए मंजूरी नहीं दे देती है।
Facebook Comments