मृतक राहुल के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है दिल्ली भाजपा
Date posted: 11 October 2020
नई दिल्ली: दलित युवक राहुल को एक विशेष समुदाय के लोगों ने मार-मार कर अधमरा कर दिया और बाद में उसकी अस्पताल में मृत्य हो गई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज आदर्श नगर में मृतक राहुल के परिवार से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की और परिवार को न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार उपस्थित रहे।
मृतक राहुल के परिवार से मिलने के पश्चात आदेश गुप्ता ने कहा कि यह घटना बहुत ही स्तब्ध कर देने वाली है, वास्तव में आज पूरी दिल्ली दुखी है लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल अभी तक मौन धारण किए हुए हैं। इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री की चुप्पी भी संदेह के घेरे में है। 2018 में इसी तरह की घटना अंकित सक्सेना के साथ हुई थी, तब मुख्यमंत्री ने अंकित के घर पहुंच कर उनके परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की थी लेकिन आज तक उस परिवार को मुआवजा नहीं मिला।
श्री गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस नेता का निवास मृतक राहुल के घर से 10 किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं लेकिन संवेदना प्रकट करने नहीं आए, लेकिन यहां से 600 किलोमीटर दूर राजनीति करने जा सकते हैं जिसमें और अर्बन नक्सलियों की संलिप्तता पाई गई है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता हफ्ते भर पहले दूसरे राज्यों में जाकर दलित के नाम पर राजनीति कर रहे थे, कैंडल मार्च निकाल रहे थे लेकिन आज इस मुद्दे पर मौन हैं, क्योंकि वह तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। धर्म विशेष के लोग नाराज न हो जाए इसलिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता सच के साथ खड़े होने की हिम्मत नहीं करते हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समाज को बांटने का काम करती है, और राजनीतिक लाभ की मंशा के साथ ही काम करती है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के उद्देश्य के साथ काम करती है। यह बहुत ही निंदनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राजनैतिक हित को साधने के लिए ही किसी पीड़ित के परिवार से मिलते हैं या मुआवजा देते हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल तो खुद को दिल्ली का बेटा कहते हैं लेकिन आज दिल्ली के एक दलित बेटे की मृत्यु उनके परिजनों से स्वंय मिलकर संवेदना प्रकट करने भी नहीं आए। दिल्ली सरकार से मेरी यह मांग है कि मृतक के परिजनों को अति शीघ्र ही 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाए, फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो और जल्द से जल्द दोषियों पर करवाई हो और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले। इस दुख की घड़ी में दिल्ली भाजपा मृतक राहुल के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।
Facebook Comments