दिल्ली भाजपा ने निगमों के बकाए फंड के लिए उपराज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार द्वारा नगर निगमों के साथ किए जा रहे दुव्र्यवहार और बकाए फंड के रोके जाने से हो रही समस्याओं को लेकर आज दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में आज उत्तरी नगर निगम महापौर जय प्रकाश, पूर्वी दिल्ली नगर निगम महापौर निर्मल जैन और दक्षिणी नगर निगम महापौर अनामिका मिथलेश सिंह एवं भाजपा विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विधायक विजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, अभय वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, जितेंद्र महाजन, अनिल वाजपेई और प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार साथ रहे।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बताया कि उपराज्यपाल से मिलकर हमने यह विदित कराया कि सोमवार को तीनों महापौर निगमों का बकाया फंड 13000 करोड़ रुपए और हाउस टैक्स के बकाया 10000 करोड़ रुपए की भुगतान के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिलने गए और सुबह से लेकर रात तक मुख्यमंत्री केजरीवाल के इंतजार में आवास के बाहर जमीन पर बैठे रहे लेकिन केजरीवाल ने समय नहीं दिया। हमने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि वह दिल्ली सरकार को निर्देशित करें कि नगर निगम के बकाए फंड 13000 करोड़ रुपए और हाउस टैक्स का बकाया 10000 करोड़ रुपए को जल्द से जल्द जारी करें ताकि नगर निगम कर्मियों को वेतन मिल सके। इस पर्व-त्यौहार के समय में दिल्ली सरकार के अड़ियल रवैए के कारण निगम कर्मियों का वेतन प्रभावित हो रहा है जो कि सरासर अनुचित है। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए हमें आश्वस्त किया है कि वह इसका संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

Facebook Comments