दिल्ली भाजपा कल सभी 14 जिलों में करेगी आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन
Date posted: 16 February 2019
नई दिल्ली, 16 फरवरी। दिल्ली भाजपा के महामंत्री श्री राजेश भाटिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपोरा में सी.आर.पी.एफ. के जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किये गये जघन्य हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश कल दिल्ली में सभी 14 जिलों में आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन करेगी।
श्री राजेश भाटिया ने बताया कि सभी जिला केन्द्रों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस घटना के विरोध में श्रद्धांजलि एवं आतंकवाद के विरोध में धरना देंगे। इन सभी धरनों में स्थानीय सांसद, विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय समाज के प्रबुद्ध लोग एवं विशिष्टजनों के साथ धरने में उपस्थित रहेंगे।
Facebook Comments