दिल्ली भाजपा ने “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं“ का दिया संदेश

नई दिल्ली :  कोरोना का संकट अभी टला नहीं है इसलिए छोटी सी लापरवाही कोरोना को बुलावा दे सकती है। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के प्रमुख जगहों पर पोस्टरों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया और “जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं“ का संदेश दिया।

इस क्रम में आज दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल अजमेरी गेट, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष मल्होत्रा शाहदरा जिला में, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह मयूर विहार जिला में, प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल बहादुर शाह जफर मार्ग पर, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार आईटीओ पर दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने कहा कि केजरीवाल साहब दिल्ली वालों की मेहनत की कमाई अपने कार्यकर्ताओं मे बांटने में लगे हैं। एक ओर दिल्ली मे बुजुर्ग, विधवा और गरीबों को पेंशन नही मिल रही है दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करोड़ों रुपए रोज खर्च करके अपना चेहरा चमकाने मे लगे हैं। वहीं भाजपा कार्यकर्ता घर से खाना और पानी लेकर आते हैं और कोरोना से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने का काम कर रहे है।
नवीन कुमार ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करेंगे।

Facebook Comments