दिल्ली: 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला, 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र जाएंगे स्कूल
Date posted: 27 August 2021

नई दिल्ली: दिल्ली में 1 सितंबर से स्कूल फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। पहले चरण में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के लिए 8 सितंबर से स्कूल खोल दिए जाएंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी यानी डीडीएमए की बैठक में शुक्रवार को यह फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि स्कूलों को खोलने से पहले, इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश बनाने के लिए एक एक्सपर्ट कमिटी बनाई गई थी। एक्सपर्ट कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि फेज मैनर में छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोले जाने चाहिए।
Facebook Comments