दिल्ली सरकार को छात्रों की चिंता से कोई मतलब नहीं, अपनी जेब भरना चाहती है: आदेश
Date posted: 4 August 2020
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा फीस की डेडलाइन को लेकर छात्रों को भेजे गए नोटिस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस समय सरकार को छात्रों की कोई चिंता नहीं बल्कि वह सिर्फ अपनी जेब भरना चाहती है। यह दर्शाता है कि केजरीवाल सरकार शिक्षण संस्थानों को बिजनेस मॉडल बना सिर्फ कमाई का जरिया बना रही है। केजरीवाल सरकार का यही असली शिक्षा मॉडल है।
श्री गुप्ता ने कहा कि दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में लगभग 7000 से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। कई कोर्स में सालाना फीस 1 लाख 9 हजार रुपए तक है। यूनिवर्सिटी ने छात्रों को नोटिस जारी कर कहा है कि 5 अगस्त तक फीस जमा नहीं करने पर पैनल्टी लगाई जाएगी। कोरोना काल में जहां हर कोई आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ऐसे में फीस के लिए डेडलाइन तय करना अमानवीय है। दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल का यह कोई पहला चेहरा नहीं है इससे पहले दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली नेता जी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी ने भी इसी तरह फीस के लिए डेडलाइन तय की थी।
श्री गुप्ता का कहना है कि छात्र बार-बार केजरीवाल सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन केजरीवाल सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इससे छात्र और उनके परिजनों पर मानसिक दबाव भी बढ़ रहा है। दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने यहां तक चेतावनी दे डाली है कि अगर 27 अगस्त तक फीस जमा नहीं की गई तो वह छात्रों के नाम काट देगी। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द छात्रों को राहत दी जाए।
Facebook Comments