दिल्ली सरकार किसानों का दर्जा तक नहीं दे रही, वो किसान हित की क्या बात करेगी
Date posted: 9 October 2020
नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ICAR के प्रधान साइंटिस्ट डॉक्टर वाई वी सिंह से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार पराली को समाप्त करने के लिए बनाई गई दवा का बखूबी प्रयोग कर रही है लेकिन केजरीवाल सरकार ने अभी तक दिल्ली के किसानों को किसानों का दर्जा तक नहीं दिया है, वो किसान हित की क्या बात करेंगे। दिल्ली में तो खेती करने वाले किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं। यही नहीं जिस भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों के सफल प्रशिक्षण पर केजरीवाल सरकार दिल्ली से प्रदूषण खत्म करने के बड़े-बड़े विज्ञापन देकर अपनी पीठ थपथपा रही है, दरअसल केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के डॉ वाई वी सिंह ने यह दवा दो वर्ष पूर्व बनायी थी जिसका इस्तेमाल हरियाणा के किसान पिछले डेढ़ वर्ष से कर भी रहे हैं लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक तो इस दवा का पराली को समाप्त करने के लिए इस्तेमाल शुरू भी नहीं किया है, जो कि अगस्त में पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था।
डॉ वाई वी सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्ष से जो दवा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने पराली को समाप्त करने के लिए बनायी थी, उसका उपयोग सबसे अधिक हरियाणा सरकार द्वारा ही किया गया है लेकिन देश में इस दवा के माध्यम से पराली को जल्द ही नष्ट किया जा सकता है।
Facebook Comments