दिल्ली सरकार आचार्य भिक्षु अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए करें NOC जारी

नई दिल्ली:  भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने मोतीबाग क्षेत्र के भिक्षु अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए एन ओ सी जारी करने की मांग की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में लेखी ने एक एनओसी तुरंत जारी करने की मांग करते हुए कहा है कि इस संयंत्र के लिए आने वाला खर्च वे स्वयं उठाने के लिए तैयार हैं। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उन्होंने अपने स्तर से ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का काम करेगी जिसके लिए तुरंत दिल्ली सरकार को एनओसी जारी कर देनी चाहिए।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को लेकर अस्पतालों से उन्हें कई तरह की शिकायतें मिल रही है। इसलिए उन्होंने स्वयं इस काम को करने का फैसला किया है। उन्होंने इस काम को अनुचित बताया कि अस्पताल प्रशासन मरीजों के परिजन से यह शपथ पत्र ले रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार अस्पताल नहीं होगा। भाजपा सांसद ने इस बारे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तुरंत कार्रवाई करने और उचित कदम उठाने की मांग की हैं।
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली में कोविड के बाद पिछले एक वर्ष में केजरीवाल सरकार ने करीब 1400 करोड़ रुपए प्रचार-प्रसार और अपना चेहरा दिखाने में खर्च कर दिया। अगर केजरीवाल के अंदर सेवा की थोड़ी भी भावना होती और अगर वह चाहते तो इन विज्ञापन पर खर्च किए पैसों से दिल्ली के हर व्यक्ति को एक ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा सकते थे, लेकिन केजरीवाल सरकार केवल प्रचार प्रसार के माध्यम से सत्ता में काबिज रहना चाहती है। उसे जनता की सेवा और सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है।

Facebook Comments