पूर्वांचली समाज को फेस्टिवल राहत पैकेज दे दिल्ली सरकार: नीरज तिवारी
Date posted: 18 November 2020

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रहने वाले लगभग 60 लाख पूर्वांचली समाज द्वारा मनाए जाने वाले छठ पर्व सहित तमाम पर्व त्योहारों का मौसम देखते हुए कोरोना के दौरान श्रमिक वर्ग की आर्थिक परेशानियों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ऐसे जरूरत मंद लोगों के लिए कम से कम 5000 रुपये की आर्थिक सहायता दे. ये बातें भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रभारी नीरज तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है.
तिवारी ने बताया है कि लंबे समय से केरोना, लॉकडाउन,बेरोजगारी की मार झेल रहे पूर्वांचली श्रमिक समाज बहुत ही कठिन आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है. लॉक डाउन के दौरान इनकी आर्थिक स्थितियां बिगड़ गई है परम्परा के अनुसार दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, करवा चौथ, सहित महापर्व छठ पर्व के कारण उनकी आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. उन्हीने छठ पर्व पर दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिवन्ध की भी आलोचना की. दिल्ली सरकार एक वर्ग विशेष की आस्था से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचलियों के अंदर लोक पर्व त्योहारों के लिए गहरी आस्था होती है ऐसे में सरकार को चाहिए कि दिल्ली सरकार खासकर छठ पर्व की महत्ता और लोक आस्था को देखते हुए एकमुश्त कमसेकम 5000 की राशि प्रदान किया जाए. तिवारी ने व्यक्तिगत तौर पर छठव्रतियों के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है ताकि जरूरतमंद व्रतियों को यथासंभव सहायता प्रदान किया जा सके.
Facebook Comments