दिल्ली सरकार को चाहिये अविलंब अप्रैल माह के राशन का वितृण करे: आदेश गुप्ता
Date posted: 20 April 2021
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ध्यान दिल्ली में आनंद विहार रेलवे-स्टेशन एवं बस अड्डे पर प्रवासी मजदूरों की लग रही भारी भीड़ की ओर आकृष्ट कर मांग की है कि दिल्ली सरकार इनके पलायन को रोके।
उन्होंने कहा है कि गत वर्ष भी लाकडाउन की घोषणा के तुरंत बाद आनंद विहार पर ऐसे ही दृश्य देखने को मिले थे जो केजरीवाल सरकार की लापरवाही का नतीजा था पर ऐसा लगता है मुख्यमंत्री ने उस अनुभव से कुछ नहीं सीखा और फिर 6 दिवसीय कर्फ्यू की घोषणा करते हुये प्रवासी मजदूरों के लिये किसी व्यवस्था की घोषणा नहीं की।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि जहाँ इनके पलायन से संक्रमण के सारे देश में फैलने का खतरा है वहीं गत वर्ष का अनुभव साक्षी है कि जब मजदूर पलायन कर जाते हैं तो उद्योग, व्यापार को पुनः उठाने में महीनों लग जाते हैं।
आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार आगे आये मजदूरों की मौलिक सुविधाओं जैसे राशन को लेकर आश्वस्त करे। सरकार को चाहिये अविलंब अप्रैल माह के राशन का वितृण करे।
Facebook Comments