दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों का छात्रवृत्ति का जारी करें: भाजपा

नई दिल्ली:  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार समाज के हर वर्ग के साथ सामाजिक योजनाओं के नाम पर छलावा कर रही है। आदेश गुप्ता ने कहा है कि यह बेहद दुखद है कि केजरीवाल सरकार ने उत्कृष्ट छात्रों के लिए छात्रवृति के साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिए भी छात्रवृति योजना घोषित की थी पर विगत लगभग 2 वर्ष से उनको बैंक खाते में छात्रवृति की राशि नहीं दी जा रही जिससे समाज के पिछड़े वर्ग के इन छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने में मुश्किलें आ रही हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह कहना अतिशयोक्ति नही होगा कि समाज का ऐसा कोई वर्ग नहीं जिसे केजरीवाल सरकार ने ठगा ना हो। गत 18 महीनों से लॉकडाउन के कारण समाज के निम्न आय वर्ग के लोग खास कर अनुसूचित जातियां भारी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, उनके लिए जब रोटी कमाना मुश्किल हो रहा है तो शिक्षा पाने में होने वाली समस्या के बारे में आप खुद ही सोच सकते हैं। ऐसे में बिना छात्रवृति का पैसा मिले बगैर बच्चों को पढ़ा पाना तो नामुमकिन ही हैं। आदेश गुप्ता ने मांग की है कि केजरीवाल सरकार अविलंब अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की छात्रवृति जारी करे।

Facebook Comments