कोविड महामारी तेज होते ही दिल्ली सरकार ने बंद करा दिया वैक्सीन निर्यात
Date posted: 10 May 2021

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है की वैक्सीन निर्यात पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ब्यान उनकी सरकार की कोविड संकट से लड़ने में विफलता से उत्पन्न हताशा का परिणाम है और दिल्ली भाजपा इसकी कड़ी निंदा करती है।
यह ब्यान झूठा है और जनता को गुमराह करने का प्रयास है ताकि अपनी विफलता से जनता का ध्यान भटका सकें। मार्च 2021 में कोविड महामारी तेज होते ही सरकार ने वैक्सीन निर्यात बंद करा दिया है।
सिसोदिया को मालूम होना चाहियें विश्व एक कुटुम्ब है, जब दुनिया को मदद चाहियें थी हमने दी आज भारत को मदद चाहियें तो विश्व हमे मदद कर रहा है।
भारत में वैक्सीनेशन अभियान जनवरी 2021 में प्रारम्भ हुआ और इसमें निर्यात के कारण कभी कोई कमी नही आई है और अब तो 18 से 45 वर्ष वालों को भी जोड़ दिया गया है।
आदेश गुप्ता ने कहा है की केन्द्र पर उंगली उठाने से पहले सिसोदिया अपने सहयोगी मंत्री एवं साथियों को रोकें जो आक्सीजन होर्डिंग एवं मेडिकल सप्लाई की कालाबाजारी कर रहे हैं।
Facebook Comments