दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखों पर प्रतिबंध के तुगलकी फरमान को लिया वापस
Date posted: 9 November 2020
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दे दी है। इस पर खुशी जाहिर करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आखिरकार हमारा संघर्ष रंग लाया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ग्रीन पटाखों पर प्रतिबंध के तुगलकी फरमान को वापस लेना पड़ा। इसे ग्रीन पटाखे बेचने वाले व्यापारियों को थोड़ी राहत मिली है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि 6 वर्षों से केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया सिर्फ प्रचार पर दिल्लीवासियों का 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किया। अब जब दिवाली का पवित्र त्यौहार आया तो चार दिन पहले ग्रीन पटाखों पर प्रतिबंध लगाकर अपनी विफलताओं को छुपाने लगी। पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर दिल्ली सरकार ने व्यापारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना दिया था और उनके वोट बैंक पर चोट न पहुंचे इसलिए हिंदुओं के त्यौहार को बदरंग करने की कोशिश की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि व्यापारी विरोधी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी विफलताओं के कारण दिवाली पर व्यापारियों का दिवाला निकालने पर तुले थे। यह बहुत ही हर्ष की बात है की लगातार दिल्ली भाजपा की ओर से बनाए जा रहे दबाव के कारण दिल्ली सरकार ने पटाखों पर जो पूर्णतः प्रतिबंध लगाया था उसे हटाकर ग्रीन पटाखों की बिक्री शुरू करने की अनुमति दे दी है।
Facebook Comments