दिल्ली पुलिस सुनिश्चित करे जब्त की गई दवा, आक्सीजन अस्पतालों तक पहुँचे
Date posted: 8 May 2021
नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दवाईयों, आक्सीजन एवं कंसैनटरेटर की काला बाजारी रोकने के लियें दिल्ली पुलिस के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई की सराहना की है। आदेश गुप्ता ने पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव से कहा है की सभी थाना एस.एच.ओ. को निर्देश दें की वह जमीनी स्तर पर दवाई एवं आक्सीजन आदि की कालाबाजारी कर रहे लोगों पर निगह रखें।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने पुलिस आयुक्त से कहा है की जब्त की गई दवाई, आक्सीजन एवं कंसैनटरेटर की कानूनी प्रक्रिया ऐसे चलायें की जब्त की गई वस्तुओं अविलंब अस्पतालों में उपयोग के लियें दी जा सके।
Facebook Comments