दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सी आर पार्क में किया राशन वितरण
Date posted: 20 May 2021

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राजन तिवारी ने आज डीडीए फ्लैट्स कालकाजी, सी आर पार्क में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे अभियान सेवा ही संगठन के तहत जरूरतमंदों को मुफ्त में सूखे राशन की किट भेंट की। इस मौके पर सदस्य प्रदेश कार्यकारणी एस के गुप्ता, जिला अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, विधानसभा प्रत्याशी शिखा राय, डिप्टी मेयर सुभाष भड़ाना, मंडल अध्यक्ष रोहित अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आदेश गुप्ता ने कहा कि बीते वर्ष महामारी के प्रकोप के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने की योजना के तहत पूरे 1 वर्ष दिल्ली को राशन मुहैया कराया था, लेकिन दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की वितरण प्रणाली में बड़ी खामियों के चलते कई लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका था या दिल्ली सरकार द्वारा जानबूझकर जरूरतमंदों को समय पर राशन नहीं पहुंचाया गया जिसके चलते बड़ी संख्या में गरीबों का पलायन दिल्ली और देश ने देखा था। इस बार भी महामारी के प्रकोप के चलते लगे लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि दिल्ली के उन गरीब परिवारों को जो लॉकडाउन से प्रभावित हुए हैं केंद्र सरकार 2 महीने मुफ्त में राशन देगी लेकिन केंद्र सरकार कि इस योजना पर अपना राजनैतिक लेवल लगाने के चक्कर में दिल्ली सरकार किंतु परंतु कर गरीबों के इस हक पर डाका डालने की फिराक में है
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के उन गरीबों को जो इस महामारी के बाद लगे लॉक डाउन से परेशान हैं और जिनके सामने भूख का संकट उत्पन्न हो गया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत जरूरतमंदों की हर स्तर पर मदद करने के लिए यह कदम उठाया है जिसके तहत प्रदेश के पार्टी प्रमुख होने के नाते अपने क्षेत्र के गरीब परिवारों को सूखा राशन देने और फल वितरण की पहल जरूरतमंदों को राहत देने के लिए मेरा छोटा सा प्रयास है उन्होंने मांग की की महामारी पर राजनीति करने के बजाय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार केंद्र सरकार द्वारा दिया गया मुफ्त राशन उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं और गरीबों का मजाक उड़ाने और गरीबों के हितों पर राजनीति करने से बाज आएं।
Facebook Comments