दिल्ली में होगी अब प्रतिदिन 1.25 लाख लोगों की कोरोना जांच : दिल्ली सरकार

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक बैठक में भाग लिया। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद दिल्ली सरकार ने बताया कि राजधानी दिल्ली में अब प्रतिदिन 1.25 लाख लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दैनिक कोविड-19 परीक्षणों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख से 1.25 लाख की जाएगी। केंद्र ने 750 आईसीयू बेड का आश्वासन दिया है जिन्हें डीआरडीओ केंद्र में उपलब्ध कराया जाएगा।”

Facebook Comments