दिल्ली विश्वविद्यालय की 16 मई से शुरू हो रही परीक्षा स्थगित करने की मांग

नई दिल्ली:  दिल्ली विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन फॉर्म भरने की तिथि 10 मई करने और परीक्षा तिथि को एक महीने तक स्थगित करने की मांग की जा रही है। शिक्षक संगठन, दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए ) और छात्र संगठन सीवाईएसएस विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वाइस चांसलर प्रोफेसर पी.सी. जोशी को अपनी इस मांग से अवगत कराया है।

शिक्षक संगठन के मुताबिक एसओएल नॉन कॉलेजिएट वीमेंस एजुकेशन बोर्ड ( एनसीवेब ) की छात्राओं के परीक्षा परिणाम अपडेट्स न होने के कारण व दिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आगामी परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई है।

Facebook Comments