उपमुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद के तेरहवीं के शांति पाठ में सम्मिलित होकर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद एटा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रविवार को विद्यादीप मार्केट सराय रोड अलीगंज में डा. महादीपक सिंह शाक्य पूर्व सांसद के स्वर्गवास के उपरान्त आयोजित शांति पाठ में सम्मिलित हुए।

तदोपरान्त उप मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहुंचकर 6324 लाख की लागत की 28 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 1280 लाख की लागत की 09 परियोजनाओं का जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बटन दबाकर लोकार्पण किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जनसामान्य को शासन की मंशानुरूप सुविधाएं दिलाई जाय। साथ ही केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर’ क्षेत्रीय सांसद राजवीर सिंह राजू भईया, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, कासगंज विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह, पटियाली विधायक ममतेश शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Facebook Comments