देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 78,512 नए मामले, 971 की मौत
Date posted: 31 August 2020
नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 78,512 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 971 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 36,21,246 हो गया है।
Facebook Comments