राजघाट के तर्ज पर विकसित हो डॉ. राजेंद्र प्रसाद का समाधी स्थल: सुमीत श्रीवास्तव
Date posted: 2 March 2021

पटना: आज अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में अखिल भारतीय कायस्थ महापंचायत का चार लोगों का प्रतिनिधि मंडल बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद मिला| शिष्टमंडल ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मंत्री से मिलकर यह मांग रखने का काम किया कि पटना के बांस घाट पर स्तिथ देश के प्रथम राष्ट्रपति संविधान सभा के अध्यक्ष देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल को एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में बिहार सरकार विकसित करे|
दिल्ली के राजघाट के तर्ज पर राजेंद्र बाबू के समाधि को विकसित किया जाए| इसके उपरांत श्रीवास्तव की बाबू के महापरिनिर्वाण स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके इसके लिए बिहार के उप-मुख्यमंत्री से भी जल्द हिन् एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर अपनी मांग से अवगत कराएगा| आगे की जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी आशीष कर्ण ने बताया की हमलोग का पूर्ण प्रयास है कि बाबू स्थली का जीर्णोद्धार एक विश्वस्तरीय पर्यटक स्मारक में हो| इस अवसर राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी आशीष कर्ण, बसंत श्रीवास्तव, अभिनीत सिन्हा आदि लोग शिष्टमंडल में मौजूद थें|
Facebook Comments