हार से हताश महागठबंधन ले रहा हिंसा का सहाराः मंगल पांडेय
Date posted: 12 May 2019
पटना: स्वास्थ्य मंत्री मगल पांडेय ने महागठबंधन पर चुनाव में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। पांडेय ने नरकटियागंज के एक बूथ पर बेतिया से एनडीए प्रत्याशी संजय जायसवाल पर हुए हमले एवं महाराजगंज लोकसभा के बनियापुर विधानसभा के 74 नंबर मतदान केंद्र पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर की गई चाकूबाजी की निंदा की है।
पांडेय ने कहा कि छठे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद महागठबंधन को अपनी हैसियत का पता चल गया है। इसलिए हिंसा का सहारा लेकर निष्पक्ष चुनाव में खलल डाल रहा है। दोनों घटनाओं के लिए महागठबंधन को जिम्मेवार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता हार की बौखलाहट में हैं। पूर्व के पांच चरणों की तरह छठे चरण में भी आठ लोकसभा की जनता ने महागठबंधन को पूरी तरह से नकार एनडीए पर भरोसा जताया है। अंतिम चरण में भी शेष लोकसभा क्षेत्र की जनता महागठबंधन के घटक दलों को नेपथ्य में भेज एक बार फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी।
Facebook Comments