विधवा महिला की मदद के लिए आगे आए देव प्रताप सिंह 

नोएडा: दीप्ति के पास कोई नहीं है देश में COVID महामारी के विनाशकारी प्रभावों से कोई अनजान नहीं है।  दीप्ति एक ऐसी बदकिस्मत हैं, जिनका परिवार वायरस के चलते संकट में पड़ गया है।  दीप्ति के पति ने COVID के इस माहामारी के चलते एक सड़क दुर्घटना दम तोड़ दिया और वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था।

एक साधारण गृहिणी, दीप्ति ने कभी नहीं सोचा था कि वह अपनी बेटी और खुद की देखभाल करने के लिए इस दुनिया में अकेली रह जाएगी।  उसके वृद्ध माता-पिता बीमार हैं और उसकी मदद करने की स्थिति में नहीं हैं।  उनके दूर के रिश्तेदार इस मां-बेटी की जोड़ी के लिए कुछ भी करने को तैयार नहीं हैं।  उसके ऊपर, दीप्ति के पति ने एक बड़ा कर्ज लिया था, युवा मां को नहीं पता कि वह उन्हें कैसे चुकाएगी।  परेशान और लाचार दीप्ति अब अपनी बेटी को दिन में दो वक्त का खाना खिलाने के लिए संघर्ष कर रही है।
ऐसे में दीप्ति की मदद करने बाला कोई नहीं था वॉयस ऑफ स्लम के संथापक देव प्रताप सिंह उसकी मदद के लिए आए आगे ओर जब देव प्रताप सिंह को उनके मित्र अभिषेक आनंद ने दीप्ति की परेशानी बताई तब दोनो मित्रों ने मिलकर 80000 की राशि जमा की ओर दीप्ति को यह राशि चैक के माध्यम से दी गई।देव प्रताप का कहना हे आज ऐसा समय है इंसान को इंसान की सबसे ज्यादा जरूरत है अभी हम अगर किसी एक इंसान की मदद भी कर दे इस परिस्थिति से निकलने में तो हमारा जीवन का सही मूल्य हमें मिल जाएगा।

Facebook Comments