मोदी-योगी के नेतृत्व में ही मुमकिन है उत्तर प्रदेश का विकास: स्वतंत्र देव सिंह
Date posted: 4 January 2022
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को बस्ती जिले के सक्सेरिया इंटर कॉलेज के मैदान और लखनऊ के आईआईएम रोड, दुबग्गा में जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही नेतृत्व में मुमकिन है। डबल इंजन की इस सरकार ने ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। गोरखपुर और पूरे पूर्वांचल में दिखाई दे रहा विकास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ही देन है।
सपा पर हमला तेज़ करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव सरदार पटेल की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से करते हैं, वो जिन्ना जिसने भारत के टुकड़े कर दिये। अखिलेश यादव भूल जाते हैं कि उत्तर प्रदेश का युवा स्वामी विवेकानंद और सरदार पटेल के मार्ग पर चलेगा, जिन्ना के मार्ग पर नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीते पांच साल के साफ-सुथरे विकास की बदौलत भाजपा की लहर यूपी में 2017 से भी तेज चल रही है। “हवा ऐसी है कि सपा की साईकल चुनाव में उतरने से पहले ही पंचर हो गयी है और बसपा तो घर से बाहर ही नहीं निकलना चाहती“। श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार और माफिया का शासन अब यूपी की जनता लौटने नहीं देगी और योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे।
“यूपी का लॉ एंड ऑर्डर देश में सबसे अच्छा“
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि वो दिन लद गए जब यूपी में दिनदहाड़े बहन बेटियों की स्कूटी रोक ली जाती थी। औरतों की अस्मिता पर हाथ डालने वाले अब या तो जेल जाते हैं या 6 गज ज़मीन के नीचे। कानून के हाथ को मजबूत करने का काम माननीय योगी जी ने किया है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले जब अपराधी पकड़े जाते थे तो मियां जी के फोन आ जाते थे और अपराधी छोड़ दिए जाते थे, अब ऐसा नहीं होता। किसी की हिम्मत नहीं है कि यूपी में अपराध करके सुरक्षित लौट जाए। श्री सिंह ने कहा कि यूपी की जनता भूली नहीं है कि पिछली सरकारों ने यहां कब्रिस्तान की चारदीवारी बनवाई जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गरीबों के मकान बनाए। अब योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे उनके खाते में मिल रहा है। गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
पिछड़े वर्ग के विकास पर ध्यान
पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करना ये साबित करता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर तबके का विकास चाहते हैं। सपा और बसपा की तरह बातें भर नहीं करते। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में इसके बाद से पिछड़े वर्ग से 27 मंत्री बनाए हैं। जो अब तक का रिकॉर्ड है। पिछड़े वर्ग के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी भी मोदी जी ने उठाई है। अब पिछड़े वर्ग के बच्चों के डॉक्टर बनने की राह सुगम है। नीट की परीक्षा में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। यह एक ऐतिहासिक फैसला है।
Facebook Comments