दीदी ने पश्चिम बंगाल के हर युवा बेटे-बेटी की अकांक्षाओं का दमन किया: मोदी
Date posted: 17 April 2021

कोलकाता: पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक बार फिर सीएम ममता बनर्जी पर सीधे-सीधे निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज जब हम हर महीने करोड़ों रुपए की काली कमाई की बात सुनते हैं तो पता चलता है कि दीदी ने किस तरह अपना सारा ध्यान भाइपो के ही विकास पर लगाया। जब इस दुर्नीति के विरुद्ध मैं सवाल उठाता हूं तो दीदी मुझे गाली देती हैं। कहती हैं, मोदी से कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाएंगी ।
पीएम ने कहा कि दीदी की सरकार ने पश्चिम बंगाल के हर युवा बेटे-बेटी की अकांक्षाओं का दमन किया है। दीदी ने भाईपो की आकांक्षाओं और करियर के लिए बंगाल के लाखों युवाओं को भविष्य दांव पर लगा दिया ।
Facebook Comments