दीदी निर्दोष आदिवासियों को डराती हैं-खेला होबे, खेला होबे: अमित शाह
Date posted: 25 March 2021

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने गोपीबल्लवपुर में एक चुनावी जनसभा में कहा कि दीदी जहां-जहां घूमती हैं वहां लोगों और निर्दोष आदिवासियों को डराती हैं-खेला होबे, खेला होबे। अरे दीदी आप हमें क्या डराती हो, खेला होबे से हम डर जाएंगे क्या। दीदी आपको मालूम नहीं है, बंगाल का छोटा बच्चा भी फुटबॉल खेलता है,आपके खेला होबे से कोई नहीं डरता है।
शाह ने कहा कि जब तक दीदी है, तब तक मलेरिया और डेंगू नहीं जाएगा, दीदी की मलेरिया और डेंगू से दोस्ती है। आप दीदी को हटा दो, कमल फूल की सरकार डेढ़ साल के अंदर मलेरिया को यहां से समाप्त कर देगी ।
Facebook Comments