फिल्म डायरेक्टर दिलीप घोष ने 26 विद्यार्थियों को दिये प्रमाण पत्र
Date posted: 5 December 2018

लखनऊ: स्क्रीन एक्टिंग वर्कशाप के समापन समारोह के अवसर पर फिल्म डायरेक्टर दिलीप घोष ने विद्यार्थियों को अभिनय की बारीकियां सिखाई। इस मौके पर मौजूद एफटीआईआई के एक्टिंग प्रोफेसर सिद्धार्थ सहस्त्रे ने उ.प्र. में भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला कराये जाने का आश्वासन दिया।
समारोह का संचालन करते हुये वरिष्ठ टीवी पत्रकार शारदा शुक्ला ने कार्यशाला डायरेक्टर चंद्रमोहन खन्ना, एसोसिएट डायरेक्टर नितिन राव, अभिनेत्री आशा सिंह, अशोक कुमार बनर्जी सेवानिवृत्त ज्वाइंट डायरेक्टर सूचना विभाग, कार्यशाला के कॉर्डिनेटर राजेश शाह और शालिनी शाह को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। समारोह में कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी 26 विद्यार्थियों को दिलीप घोष ने प्रमाण पत्र दिये ।
Facebook Comments