सरकार-किसान कमेटी बनाकर करें चर्चा: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली:  कृषि कानून के खिलाफ किसान बीते 20 दिनों से दिल्ली की सभी सीमाओं पर विरोध- प्रदर्शन कर रहे है। इस आंदोलन को लेकर आज (बुधवार) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जनहित याचिकाओं में प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने की अपील की गई, हालांकि सभी दलीलों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वो किसानों के पक्ष को भी सुनना चाहते हैं। इसी के साथ किसान संगठनों को एक नोटिस जारी किया गया है, साथ ही अदालत ने सरकार-किसान और अन्य स्टेकहोल्डर्स की कमेटी बनाने को कहा है।

Facebook Comments