मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण को गांव गांव तक पहुंचाने को लेकर हुयी चर्चा

नोएडा: सामाजिक संगठन  महिला उन्नति संस्था (भारत ) द्वारा ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मानसून सीजन में पौधारोपण ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का वैक्सिनेशन और प्रदेश सरकार द्वारा 21 अगस्त से शुरू होने वाले मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण को गांव गांव तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान जनपद गौतमबुद्धनगर में संगठन को मजबूत करते हुए घोड़ी बछेड़ा निवासी मास्टर सुनील रावल को जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर के पद पर नियुक्त किया उनकी नियुक्ति करते हुए संस्था के संस्थापक डाo राहुल वर्मा ने कहा कि जनपद में संस्था के आगामी कार्यों को गति देने के लिए ग्रेटर नोएडा के घोड़ी बछेड़ा निवासी सुनील रावल को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वही नवनियुक्त उपाध्यक्ष सुनील रावल ने कहा की संस्था ने जो  जिम्मेदारी देकर उन पर जो भरोसा जताया है वह उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
 बैठक के दौरान संस्था के महासचिव अनिल भाटी, संगठन प्रभारी देवेंद्र चंदीला, स्वाति, जहीर सैफी और रेनू त्यागी जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर आदि सदस्य मौजूद रहे।

Facebook Comments