उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में स्थापित होंगे डिस्पेन्सरी कम ब्रान्स आफिस
Date posted: 22 October 2020

लखनऊः योगी सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के सुझाव पर राज्य के 22 जनपदों में आगामी 03 वर्षों तक में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के सम्पूर्ण व्ययभार पर ‘डिस्पेन्सरी कम ब्रान्स आफिस’ (डीसीबीओ) स्थापित किये जाने के लिए सहमति प्रदान कर दी है।
अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन सुरेश चन्द्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डिस्पेन्सरी कम ब्रान्स आफिस प्रदेश के जनपद मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर, प्रयागराज, कानपुर नगर, मेरठ, उन्नाव, बरेली, बाराबंकी, गाजियाबाद, लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी, आगरा, बुलन्दशहर, गोरखपुर, मथुरा, सहारनपुर, सोनभद्र, अलीगढ़, फिरोजाबाद झांसी एवं मऊनाथ भंजन में खोले जायेंगे।
Facebook Comments