असहाय व गरीब बच्चों के लिए निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया
Date posted: 19 May 2019

नोएडा: शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही नव ऊर्जा युवा संस्था द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क पाठशाला में स्वामी विवेकानंद स्कूल की तरफ से रविवार को असहाय व गरीब बच्चों के लिए निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम में 50 से ऊपर बच्चें लाभान्वित हुये। स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश गुप्ता ने इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए बच्चों को सामग्री बांटी।
जिसमें किताबें, कापी, पेंसिल, रबर, पेन और रंग शामिल थे। संस्था की तरफ से अतुल चौधरी जी ने निःशुल्क शिक्षा दे रहे अध्यापकों जिसमें फिरदौश, दीपक कनोजिया, राज मंडल, सुभम सिंह, दीपक चौधरी के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान संस्था के उपाध्यक्ष संदीप पाठक ने बताया ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य इन बच्चों को भविष्य को साक्षर बनाना ही नहीं बल्कि समाज को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि असहाय व गरीबों का सहयोग करने से किसी की भी आर्थिक व शारीरिक क्षमता में कमी नहीं आती है बल्कि आर्थिक खजाने में वृद्धि तो होती ही है साथ ही शारीरिक क्षमता में भी बल की वृद्धि होती है। इस अवसर पर अनमोल सहगल, सचिन गुप्ता, तेजश गुप्ता, अंकित सिंह, बंटी पंडित, धीरज कुमार, राहुल गौतम आदि मौजूद थे।
Facebook Comments