अधिवक्ताओं ने ब्रजेश पाठक को पुलवामा में शहीद हुए परिजनों के सहायतार्थ एक लाख रूपये का चेक सौपा
Date posted: 5 March 2019
लखनऊ: दिनांक: 05 मार्च, 2019 उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक को आज उनके आवास पर जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज कुमार त्रिपाठी (फौजदारी) ने शासकीय अधिवक्ता की ओर से एक लाख रूपये का चेक पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में सी0आर0पी0एफ0 (अर्धसैनिक बलों) पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद सैनिकों के परिजनों के सहायतार्थ सौंपा।
श्री पाठक ने कहा कि पुलवामा में हताहत हुए सैनिकों के परिवारों को अधिकाधिक आर्थिक सहायता सभी को करनी चाहिए। राज्य सरकार सभी सैनिक परिवारों को आर्थिक सहायता सुलभ कराने के साथ ही उनकी हर सम्भव मद्द करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से पुलवामा में शहीद हुए परिवारों को अधिक से अधिक आर्थिक मद्द करने की भी अपील की।
इस मौके पर सर्व श्री एम0के0 सिंह, धीरज यादव, श्री नवीन त्रिपाठी, श्री राम समुझ रावत तथा श्री शीतला प्रसाद रावत सहित सभी सहायक जिला शासकीय अधिवक्तागण भी उपस्थित थे।
Facebook Comments