जिलाधिकारी ने ‘मतदाता जागरूकता वाहन का किया शुभारम्भ
Date posted: 25 January 2022
नोएडा: आज यहाँ जिलाधिकारी सुहास यतिराज द्वारा जिले के सामाजिक संगठनों नोवरा एवं चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा चलाये गए’ मतदाता जागरूकता वाहन ‘ का शुभारंभ किया, इस वाहन के माध्यम से दोनों संस्थाएं जिले में मत प्रतिशत बढ़ाने की मुहीम चलाएंगे। गौरतलब है के नॉएडा में पिछले विधान सभा में मत प्रतिशत मात्र 41 प्रतिशत रहा जबकि दादरी में 61 और जेवर में 66 प्रतिशत रहा , जो बेहद कम है।
जिलाधिकारी ने इस मुहीम का शुभारम्भ करते हुए कहा के ज़िले को इस बार मत प्रतिशत में बड़ा उछाल लाकर पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर आना चाहिए , इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा ऐसी सुविधाओं को भी प्रदान किया गया है , जिनके कारण कोरोना जैसे असामान्य समय में भी वोट करना बेहद आसान हो गया है ,ऐसे में सभी को पहले मतदान फिर जलपान का प्रण लेकर ही आगे बढ़ना होगा , यह जिला बुद्धिवजीवियों की कर्मस्थली है ,ऐसे में मतदान प्रतिशत का कम होना किसी भी तरह जायज़ नहीं है , उन्होंने दोनों संस्थाओं के प्रयास को सराहा और कहा की ऐसे सामाजिक संगठन समाज की रीढ़ हैं।
नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा की यह बेहद शर्मनाक है की राज्य के सबसे ज़्यादा सुशिक्षित जिले की संज्ञा प्राप्त होने के बाद सबसे कम मतदान हमारे जिले और उसके शहर नॉएडा में होता है , हमें इसे बढ़ाने का प्रयास हर हाल में करना होगा।
चैलेंजर्स ग्रुप अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा की दोनों संस्थाओं की मुहीम जिले के मत प्रतिशत को बढ़ाकर रिकॉर्ड बनाने की रहेगी , यह वाहन जिले में ,खासकर नॉएडा के कोने कोने में जायेगा जिसपर पोस्टर के आलावा ऑडियो सन्देश भी चलेगा, इसके साथ ही दोनों संस्थाओं के वालंटियर अलग अलग जगह जाकर लोगों को प्रेरित करेंगे की वह घरों से बाहर निकल कर मतदान करें।
इस दौरान नोवरा उपाध्यक्ष अजय चौहान, महासचिव पुनीत राणा , नितीश चौहान, कंचन लोहिया, मनीष राणा उपस्थित रहे एवं चैलेंजर्स ग्रुप से सूरज झा, रौशनी, गीतिका, पियूष एवं शुभम उपस्थित रहे।
Facebook Comments