अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित हुये डीएम सुहास एलवाई
Date posted: 15 November 2021
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम व पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई को राष्ट्रपति भवन में हुये सम्मान समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अर्जुन अवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया। सुहास एलवाई ने अभी हाल में ही जापान में आयोजित टोक्यो पैरालिपिंक में सिल्वर मेडल जीता कर देश का नाम रोशन किया था। आपको बता दे कि गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई पहले ऐसे आईएएस अधिकारी है जिसने दिव्यांग होते हुये भी अपने बुलंद इरादों और साहसिक निर्णय के बलबूते टोक्यो पैरालिपिंक में सिल्वर मेडल जीता कर देश का नाम रोशन किया।जिसकी सराहना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
बताते चलें कि अर्जुन अवॉर्ड्स देश के सर्वोच्च सम्मानित खेल पुरस्कारों में से एक है।शानदार प्रदर्शन कर दुनिया में भारत का परचम लहराने वाले और खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने वाली खेल विभूतियों को यह अवार्ड दिया जाता है।अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने देशवासियों का धन्यवाद भी किया था और साथ ही देश के दिव्यांग जनों से अपील करते हुए कहा था कि लक्ष्य निर्धारित करें और उसे हासिल करने लिए जी तोड़ मेहनत करें।
सुहास ने अपने बचपन की याद को ताजा करते हुए कहा कि शुरु में उन्हें भी लगता था कि वह अब कुछ नहीं कर सकेंगे, लेकिन उन्होंने मन में कुछ कर दिखाने की ठानी और उसे एक दिन कर दिखाया। हालांकि इसके पीछे लक्ष्य के प्रति उनकी ईमानदारी और निष्ठा भी थी।
Facebook Comments