दहेज समाज के लिए घातक: कुँवर बिलाल बर्नी
Date posted: 10 August 2021

नोएडा: मुस्लिम राजपूत समाज के जिमेदार लोगो की बैठक सेक्टर 34 नोएडा में हुई बैठक की अध्यक्षता हामिद अली ने की और संचालन सपा के जिला प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी ने किया , बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक राय होकर दहेज की कुप्रथा रोकने के लिए प्रण किया साथ ही भत्ति के खाने पर भी रोक लगाने का विचार किया इस अवसर पर कुँवर बिलाल बर्नी ने अपने सम्भोधन मे कहा कि दहेज समाज के लिए अत्यंत ही घातक है|
जिसके कारण अनेक बार हमारी बहन बेटियों का वैवाहिक जीवन नर्क बन जाता है, कही कही तो लोग इस सीमा पर अमानवीयता पर आते है कि इसे देखकर मानव सभ्यता कलंकित हो जाती है, इस मौके पर कफ़ील चौहान ख़ुर्रमपुर वालो ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दहेज प्रथा का कुपोषण अधिकतर उन लड़कियों को भोगना पड़ता है जिनका परिवार बेहद निर्धन होता है, परिजन बेटी की शादी करने व दहेज के लिए कर्ज़ लेकर शादी करनी पड़ती है, दहेज जैसी कुप्रथा पर रोक लगनी चाहिए।इस अवसर पर जान मोहम्मद चौहान ने कहा कि शादी शरई तौर पर करनी चाहिए, शादी में अनावश्यक फ़िजूल खर्ची पर पाबंदी हो, दहेज के स्थान पर बिहार की तर्ज पर लड़की को उसका हक देना चाहिए,
इस अवसर पर हामिद अली, कुँवर मोहम्मद फारुख, जान मोहम्मद चौहान, साबिर चौहान, सैफ खान, अतहर अली, कफ़ील चौहान, कुँवर हारून हयात, राजा भाई, कुँवर बिलाल बर्नी आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments