डॉ. आनंद ने CM नीतीश को सुशांत मामले में CBI जाँच की सिफारिश के निर्णय का किया स्वागत
Date posted: 4 August 2020
पटना: बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने बिहार की एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद मृत्यु के मामले में सीबीआई जाँच की सिफारिश के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि, “बिहार की एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस निर्णय के लिए तहे दिल से धन्यवाद। बिहार के बेटे सुशांत, उनके परिवार, दुनिया भर में उनके शुभचिन्तकों और बिहार की जनता को न्याय की उम्मीद है।
निखिल आनंद ने कहा कि सुशांत के मामले में महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस ने इतनी पेंचीदगियाँ डाल दी है कि सीबीआई के द्वारा चुने गए सर्वश्रेष्ठ ऑफिसरों की टीम ही इसकी जाँच कर सभी रहस्यों- साजिशों से परदा उठाकर न्याय दिला सकती है। सुशांत से जुड़े हर पहलू की विस्तार से आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर जाँच होगी तो न्याय जरूर मिलेगा।
निखिल आनंद ने कहा कि बिहार पुलिस न्याय दिलाने में पूरी तरह सक्षम थी लेकिन महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस का रवैया न्याय के खिलाफ और आरोपियों के पक्ष में ज्यादा दिख रहा था। यही नहीं महाराष्ट्र सरकार, मुंबई पुलिस और बॉलीवुड माफिया मिलकर सबूत मिटाने, सक्ष्यों से छेड़छाड़ में लगे थी। साथ ही इस मामले के अहम गवाहों को बरगलाने, धमकाने और मैनेज करने का भी खेल चल रहा था जो इन लोगों के बदलते पैंतरे और बयान दोनों से जाहिर हैं। ऐसे में सीबीआई के सामने अनुसंधान के स्तर पर चुनौतियाँ जरूर होंगी।
Facebook Comments