डॉ दिनेश शर्मा ने लाजपत नगर, गुरुद्वारे पर लोगों को राशन सामग्री का वितरण की
Date posted: 7 June 2021

लखनऊः उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने लाजपत नगर गुरुद्वारे में सेवा ही संगठन के तत्वधान में निराश्रित लोगों को राशन किट का वितरण किया तथा कोविड-19 लक्षण वाले लोगों के लिए निशुल्क दवा किट का वितरण किया इसके साथ ही आर्यसमाज मंदिर में कोरोना महामारी की रोकथाम एवं मृत आत्माओं की शांति की कामना को लेकर हो रहे हवन में भी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर क्षेत्र का साफ सफाई एवं सेनेटाइजेशन अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में श्री नीरज बोरा विधायक, अनुराग मिश्रा, विष्णु त्रिपाठी लंकेश, नीरज सक्सेना, लल्लू मिश्रा,रिद्धि किशोर गौड़ ,नीरज सक्सेना सहित अन्य सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने इसके उपरांत ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से मौनी बाबा मंदिर, आलमबाग चैराहे पर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्धारित को कोविड़ प्रोटोकॉल के अंतर्गत मास्क, सेनेटाइजर और भाप की मशीन वितरित किया। उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। उन्होंने समाजसेवियों का उत्साहवर्धन भी किया।
इस अवसर पर सुरेश तिवारी विधायक, ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्षध् ट्रस्टी राजीव मिश्रा, पार्षद बबलू मिश्रा, श्रवण नायक, नागेन्द्र सिंह, संतोष श्रीवास्तव सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित थे।
Facebook Comments