महिला उन्नति संस्था के जिला उपाध्यक्ष बने डॉक्टर कपिल भाटी
Date posted: 25 January 2022
नोएडा: महिला उन्नति संस्था ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में संगठन को मजबूती करते हुए बाबा मोहनराम अस्पताल (कुलेसरा) के निदेशक डॉक्टर कपिल भाटी को संगठन का जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर के पद पर नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी वंदना झा ने बताया कि समाजसेवा और महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर डा कपिल भाटी की प्रतिबद्धता को देखते हुए संस्थापक डा राहुल वर्मा ने उनको संगठन में जिलाउपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी ।
वहीं जिलाउपाध्यक्ष नियुक्त किये गए डा कपिल भाटी ने कहा कि संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी का वह पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए क्षेत्र के गांवो में महिलाओं के लिए चिकित्सा शिविर लगाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही अस्पताल में जन्मी बेटियों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की जाएगी ताकि बेटियों को कोई बोझ ना समझे।
इस दौरान उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, कॉर्डिनेटर मनोज झा, नोएडा प्रभारी रेनूबाला शर्मा, नोएडा महानगर अध्यक्ष वंदना शर्मा, इंदु यादव और मीना गौतम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Facebook Comments