मीठापुर में चालीस सालों से सेवा देने वाले डॉ कृष्ण कुमार का निधन

पटना:  मीठापुर में चालीस सालों से अपनी सेवा देने वाले प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार का निधन पटना ऐम्स में हो गया। डॉ कृष्ण कुमार करोना से ग्रषित होकर पटना ऐम्स में इलाज करा रहे थे। जहां उन्होने अंतिम सांस ली। डॉ कृष्ण कुमार पिछले चालीस सालों से मीठापुर में निजी प्रैक्टिस कर रहे थे।

उनके निधन पर जदयू टीम सेनानी के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र नीरज मुख्यालय महासचिव राजीव रंजन व प्रदेश सचिव शिव कुमार यादव ने डॉ कृष्ण कुमार के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुऐ कहा की कृष्ण कुमार के निधन से पटना के गरीबों का रहनुमा उठ गया।वे हमेशा गरीब मरीजों के इलाज के लिए समर्पित थे।

टीम सेनानी के नेताओं ने गर्दनीबाग सरकारी अस्पताल के सीएमओ डॉ विनय कुमार सिंह के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। डॉ सिंह पिछले दिनों करोना से ग्रषित हो कर आईजीआईएमएस में इलाजरत है। डॉ कृष्ण कुमार के निधन और डॉ विनय कुमार सिंह के करोना से ग्रषित हो जानें के कारण

मीठापुर, जक्कनपुर, गर्दनीबाग, अनिशाबाद, अलकापुरी, सरिस्ताबाद आदि बड़ी इलाको के हजारों मरीज के समक्ष इलाज कराने का संकट खड़ा हों गया है।

Facebook Comments