डाॅ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रवेश की अन्तिम तिथि 14 अगस्त
Date posted: 12 August 2020
लखनऊः डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 14 अगस्त, 2020 निर्धारित की गयी है। विलम्ब शुल्क के साथ 21 अगस्त 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी अमित कुमार सिंह, कुलसचिव ने दी।
विश्वविद्यालय में आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://dsmnru.up.nic.in अथवा http://dsmnru.ac.in के माध्यम से कर सकते हैं। किसी भी पाठ्यक्रम मे प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करना पहला एवं आवश्यक सोपान है।
एक से अधिक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन के लिए अभ्यर्थी को पृथक-पृथक पाठ्क्रम में आवेदन करते हुए शुल्क जमा करना होगा। प्रवेश प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
Facebook Comments