डा. नवनीत सहगल ने लखनऊ के 25 मूर्तिकारों में डाई का किया वितरण
Date posted: 17 August 2020
लखनऊ: अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल द्वारा माटीकला मूर्तिकारों को लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनाने की डाई वितरित की गई। इस अवसर पर डा0 सहगल ने बताया कि भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ मुहिम को गति प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशानुरूप चीन से आयात होने वाली मूर्तियों का विकल्प विकसित करने के क्रम में गुणवत्तायुक्त एवं आकर्षक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां बनवाने पर विशेष बल दिया गया है। इससे जहां मिट्टी कारीगरों के व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दीपावली के अवसर पर लोगों का स्वदेशी, आकर्षक और उचित मूल्य पर दीये और मूर्तियाॅं सुलभ होंगी।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में लखनऊ के 25 मूर्तिकारों में डाई का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि बाजार की मांग के अनुरूप मूर्तियां तैयार कराने के लिए उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की विपणन सहायता योजना के अन्तर्गत क्रमशः 12 एवं 08 इंच लम्बी मास्टरपीस उत्कृष्ट मूर्तियों की पी0ओ0पी0 डाई विकसित कराते हुए कारीगरों के मध्य डाई वितरित कराने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दीपावली के अवसर पर पर्याप्त मात्रा में दीये एवं मूर्तियां तैयार कराने हेतु गत दिवस मिट्टी व्यवसाय से जुड़े कारीगरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी। बैठक में कारीगरों में मूर्तियाॅं बनाने की क्षमता में वृद्धि के लिए डाई की मांग की थी। इसी परिप्रेक्ष्य में डाई वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया है।
Facebook Comments