डॉ ‘निशंक’ ने किया छात्रों के लिए आनंदम सेंटर फॉर हैप्पीनेस का उद्घाटन
Date posted: 30 March 2021

नई दिल्ली: उच्च शिक्षा में छात्र रोज नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। खासकर कि कोरोना जैसी महामारी के कारण पैदा हुई नई चुनौतियों के मद्देनजर छात्रों को अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ रहा है। ऐसे में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए आईआईएम जम्मू ने आनंदम सेंटर फॉर हैप्पीनेस की शुरूआत की है।
आईआईएम जम्मू में आनंदम सेंटर फॉर हैप्पीनेस का उद्घाटन मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा यह शुरूआत की। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लीविंग फाउंडेशन के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी उपस्थित रहे।
Facebook Comments