ड़ॉ पांडेय ने चंदौली के आदर्श ग्राम जरखोर में पदयात्रा कर की जनसम्पर्क

लखनऊ:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद ड़ॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने आज अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली सांसद आदर्श ग्राम जरखोर में पदयात्रा कर जनसम्पर्क किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों से मिलकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर उनसे संवाद किया तथा भाजपा की नीतियों से अवगत कराया।

पदयात्रा के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के आदर्श ग्राम जरखोर में चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद किया। चैपाल में ग्रामवासियों के साथ सरकारी अधिकारी भी उपस्थित थे तथा सांसद आदर्श गांव में किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की तथा लोगों की समस्याएं भी सुनी। तथा उपस्थित सीडीओ, पुलिस अधिकारियों व जल निगम, शिक्षा विभाग तथा राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को जनता द्वारा अगवत कराई गयी जनसमस्याओं को सुनकर पुलिस अधिकारियों को निराकरण हेतु कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मादी जी व राज्य सरकार की योगी सरकार द्वारा विकास कार्य की योजनाओं को पूरी ईमानदारी व संवेदनशीलता के साथ लागू किया जाये तथा जनता को किसी प्रकार की समस्या न हो इस बात को भी सुनिश्चित किया जाये।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि भाजपा 1 से 15 दिसम्बर तक पदयात्रा के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर लोगों से संपर्क व संवाद करेगी।

इसी के तहत आज चंदौली में उपस्थित हॅू। उन्होंने कहा पार्टी का पदयात्रा कार्यक्रम निश्चित ही सफल होगा क्योंकि जिस तरह भाजपा किसानों, गरीबो, युवाओं, महिलाओं से सीधा संवाद कर रही है। यह निश्चित रूप् से दर्शाती है कि हम सिर्फ जनता की सेवा के लिए सत्ता में है। 2014 में जिस तरह जनता ने अपार समर्थन भाजपा को देकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया तथा 2017 में उत्तर प्रदेश में सेवा का अवसर दिया। यह जनता और भाजपा के बीच संवाद व निरंतर संपर्क का ही नतीजा है।

उन्होंने कहा कि जनता 2019 में फिर से अपना आर्शीवाद मोदी जी व योगी जी को देकर भाजपा को केन्द्र में पहुंचायेगी, क्यांेकि जनता जानती है कि इससे पहले की कांग्रेस-सपा-बसपा सरकारों ने सत्ता पाने के बाद न तो उनसे संवाद किया और न ही  किसी प्रकार का मतलब रखा। बल्कि उन राजनीतिक दलों ने मात्र अपने व अपने परिवारों के हितों से मतलब रखा।

Facebook Comments