डॉ. राज नारायण शुक्ल पुनः एक साल के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष नामित

लखनऊ:  उ.प्र. सरकार ने डा0 राज नारायण शुक्ल, एसोसिएट प्रोफेसर हिन्दी विभाग, शम्भू दयाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश को एक बार पुनः एक वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान लखनऊ में पूर्णकालिक कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव भाषा जितेन्द्र कुमार ने आज यहां दी है। उन्होंने बताया कि यह कार्यकाल एक वर्ष के लिए उनके कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से लागू होगा तथा इन्हें पूर्ववत प्राप्त मानदेय एवं सुविधायें अनुमन्य होंगी।

Facebook Comments