डॉ संजीव चौरसिया ने किया सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन
Date posted: 7 September 2020

पटना: दीघा विधानसभा क्षेत्र में सोमिार को छह सड़कों का शिलान्यास की एक सड़क जनता को समवपित किया गया। राजीिनगर के रोड नंबर 4/ 14 बी/ 15 ई ए 21 और 24 में सड़कों का शिलान्यास किया गया। जब किए गर्भूचक द्घाटन दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने किया ।
इस मौके पर विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने कहा कि इन सड़कों बनाने की मांग काफी दिनों से स्थानीय लोग कर रहे थे। जिसे हमने प्राथशमकता के आधार पर रखते हुए छह सड़कों का शिलान्यास किए एक सड़क का उद्घाटन किया है। जिन का शिलान्यास किया गया है की जल्द ही बन जायेंगी।
Facebook Comments