डॉ. सारिका अग्रवाल को मिला “ नेशनल वुमन अचीवर्स अवार्ड -2022”
Date posted: 26 March 2022
नोएडा निवासी शिक्षाविद व समाजसेवी डा. सारिका अग्रवाल को दिनांक 25 मार्च 2022 को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित एक समारोह में “ नेशनल वुमन अचीवर्स अवार्ड -2022” से सम्मानित किया गया। दीप वेलफ़ेयर सोसाइटी, मेट्रिक्स सोसाइटी व शोध संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री श्रीमती पूर्णिमा भौमिक मुख्य अतिथि थीं।
पिछले पच्चीस वर्षों से आईएएस, पीसीएस व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं आदि की कोचिंग के क्षेत्र में देश की अग्रणी संस्था करियर प्लस एजुकेशनल सोसाइटी की उपाध्यक्ष डा सारिका अपनी संस्था के माध्यम से दलित, गरीब, दिव्यांग व पिछड़े हज़ारों छात्र छात्राओं को निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करा उनको सफलता के शिखर पर पहुँचा चुकी हैं। उनकी संस्था भारत सरकार व अनेक राज्य सरकारों के साथ मिलकर भी कार्य करती है। डा सारिका अपने पति अनुज अग्रवाल के साथ मिलकर मौलिक भारत संस्था व डायलॉग इंडिया प्रकाशन के माध्यम से भी सुशासन , चुनाव सुधार, राष्ट्रपरक वैकल्पिक नीतियों, धर्म संस्कृति के उत्थान व समाज सुधार के लिए निरंतर कार्य करती रहती हैं।
इस अवसर पर आयोजित सेमिनार जिसका विषय “ आत्मनिर्भर महिला- आत्मनिर्भर भारत” था में सांसद रिती पाठक, केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉ संजीव कुमार (आईपीएस), कपड़ा मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती मुदिता मिश्रा, दिल्ली सरकार में निदेशक डॉ रश्मि सिंह (आईएएस), फ़ैक्स कैपिटल के अध्यक्ष डा अजय कुमार ,पूर्व आईएएस प्रो विक्रम दत्त, उद्यमी नीतू सिंह व दीप सोसाइटी के अध्यक्ष अजय प्रकाश ने भाग लिया।
Facebook Comments