DRDO ने दिल्ली, हरियाणा में 5 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाना शुरू किया

नई दिल्ली:  कोविड-19 महामारी की दूसरी उग्र लहर के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत से निपटने के लिए, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने दिल्ली और हरियाणा में पांच मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करना शुरू कर दिया है।

दिल्ली में एम्स ट्रॉमा सेंटर, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल), सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डि ग मेडिकल कॉलेज में चार प्लांट लगाए जा रहे हैं, जबकि पांचवां प्लांट हरियाणा के एम्स-झज्जर में लगाया जा रहा है।

Facebook Comments