अवसर मिला तो समाज की अहम किरदार बनी बेटियां: मनोज तिवारी
Date posted: 15 June 2019

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने आज भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली एवं कीर्तिमान स्थापित करने वाली बेटियों को सम्मानित किया। इस बाबत एक सामाजिक संस्था सर्वजनहित समाज कल्याण समिति द्वारा यमुना विहार में लाड़ली सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
मनोज तिवारी ने दिल्ली पुलिस की कई महिला जवानों को सम्मानित किया, तो शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कई छात्राओं को लाड़ली सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जिला अधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी, डाॅ. यू के चौधरी, निगम पार्षद पुनीत शर्मा, बीरेंद्र खंडेलवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि बरसों समाज में एक कुत्सित विचारधारा के तहत बेटियों और महिलाओं को अबला समझ कर उपेक्षित किया जाता रहा, जिससे देश की आधी आबादी न सिर्फ अपेक्षित विकास से वंचित रही बल्कि सामाजिक असंतुलन के चलते समाज की मजबूती और विकास में बड़ी बाधा उत्पन्न हुई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया और केन्द्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत महिलाओं को समान भागीदारी और समुचित विकास का अवसर प्रदान किया।
मनोज तिवारी ने कहा कि जब समाज के हर क्षेत्र में बेहतर माहौल और उचित अवसर मिला तो भारत की करोड़ो बेटियों ने अपने अहम किरदार को साबित किया। रक्षा, विज्ञान, अंतरिक्ष, खेल, शिक्षा सहित समाज के हर क्षेत्र में बेटियों ने अपने प्रतिभा और बेहतर प्रदर्शन से नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये और आज देश की तरक्की, सुरक्षा और सामाजिक मजबूती के क्षेत्र में बेटियां बराबर का योगदान दे रही हैं। उन्होंने आह्वान किया कि बेटा और बेटी में भेद को खत्म कर हम सब को बेटियों को समान अवसर देना चाहिए और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करना चाहिए।
Facebook Comments