आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में मिले सर्वोच्च प्राथमिकता: बघेल
Date posted: 30 April 2021

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्राथमिकता दिए जाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की है।
पत्र में सीएम ने लिखा है कि, राज्य द्वारा कोविशील्ड और कोवैक्सीन की 25-25 लाख डोसेज की मांग की गई है। जिनमें से वांछित मात्रा में से तीन लाख डोसेज मई माह में राज्य को मिलेंगे। ऐसी परिस्थिति में वर्तमान में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने से और उस अनुपात में वैक्सीन डोज उपलब्ध न होने से टीकाकरण हेतु बनी सेशन साइट्स पर भीड़ प्रबंधन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
Facebook Comments