ED ने चंदन निर्माता आनंद बालाकृष्णा की 31 अचल संपत्तियां कुर्क की
Date posted: 11 September 2020
बेंगलुरु: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को क्रांतिवीर संगोली रायन्ना अर्बन को-ऑपरेटिव सोसाइटी फर्जीवाड़ा मामले में शामिल चंदन निर्माता आनंद बालाकृष्णा अप्प्पुगोल की 31.35 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्तियां कुर्क की। ईडी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत की गई।
Facebook Comments